December 04, 2010

आज का युवा वर्ग

खुदी को कर बुलंद इतनाकि आसमां पर जा बैठ खुदा भी खुद आकर पुछे तकदीर से पहले बता तेरी रजा क्या है?
हर व्यक्ति अगर इस सिद्वान्त पर कार्य करने लगे तो क्या उसे मंजिल नही मिलेगी? बिल्कुल मिलेगी। प्रत्येक युवा को खुद को बुलंद करना होगा और समाज के सामने आकर दूसरो को भी राह दिखानी होगी तभी हमारे देश और समाज का कल्याण व विकास होगा। युवाओ को यह कहकर अपना पल्ला नही झाड़ना चाहिए हम बेराजगार है या हमारे पास कोई पहुंच नही है। उन्हे खुद जोखिम उठाकर अपना कोई उद्यम श्ुारू कर दूसरे बेरोजगारो को भी रोजगार देना चाहिए। युवाओ को ही भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी जैसी बुराईयो के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। उन्हे खुद को हमेशा सरकार की नितियो से वाकिफ रहने की जरूरत है ताकि वे खुद समझ सके कि सरकार ने हम युवाओ के लिये क्या नये कदम उठाये है और हमारे पास क्या कुछ नया करने के विकल्प है। युवाओ को अपना हर कदम सिर्फ खुद को उचांई पर पहुचाने के लिये उठाना होगा। उन्हे अययाशी, नशाखोरी व आवारागर्दी को छोड़कर खुद को बदलना होगा। तब जाकर ही उन्हे मंजिल मिलेगी। हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने भी अपनी मेहनत और सूझबूझ के बलबूते से ही आज देश का नाम पुरे विश्व मे ऊंचा किया और कई उपलब्धियां प्राप्त की। वे भी एक गरीब परिवार से वास्ता रखते थे और उन्होने भी काम करते हुऐ पढ़ाई की और बंुलदियो को छू लिया। हम युवाओ को उनकी सादगी और उनकी कार्य के प्रति लग्न से कुछ प्रेरणा लेनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment