November 29, 2010

देश की प्रगति मे बाधक ‘अंधविश्वास’

‘अंधविश्वास’ अर्थात अंधा होकर विश्वास करना यानि कि ऑखे होते हुऐ भी उस राह पर निकल चल पड़ना जिसकी कोई मंजिल नही और जिस राह पर कॉटे ही कॉटे हो। ऐसी राह के मुसापिफर है वो लोग जो तंत्र-मंत्र, जादू-टोने और ढोगियो, चमत्कारी बाबाओ पर ऑखे मूद कर विश्वास करते है। इस वैज्ञानिक युग मे अंधविश्वास हमारे समाज में पहले से कही अधिक बढ़ चुका है। बढ़ती जरूरत और आवश्यकता से अधिक चाहने की इच्छा ने समाज को अंधविश्वासी बना दिया है। हर व्यक्ति बिना किसी मेहनत और कम समय मे बहुत कुछ प्राप्त करना चाहता है। इस वैज्ञानिक और आधुनिक परिवेश ने मनुष्य को आलसी बना दिया है। इसी बात का फायदा उठा रहे है असामाजिक तत्व जो चमत्कारी बाबा, तात्रिंक व सिद्व पुरूष का रूप धारण कर अपना उल्लू सीधा कर रहेे है। जनता के सामने चमत्कार दिखाते है जैसे हवा मे भभूत पैदा करना, अंगारो पर चलना, समाधि लेना, जो सिर्फ वैज्ञानिक तथ्यो और हाथ की सफाई पर आधारित है। उनके इन कृत्यो को देख लोग सोचते है कि ये सच मे ही चमत्कारी पुरूष है जो हमारी समस्याओ को खत्म कर सकता है। ऐसे लोग चमत्कारो के पीछे वैज्ञानिक सिद्वान्तो को समझने की कोशिश नही करते। बस उनके बनाऐ जाल मे घुसते चले जाते है और अपना धन व समय दोनो का नाश करते है। इससे सिर्फ समाज ही नही हमारे देश के विकास पर भी फर्क पडता है। हमारा समाज अब्दुल कलाम के 2020 के भारत के सपने को साकार करने की बजाय उल्टा भूतकालीन समय मे जा रहा है। महान योगी व तपस्वी बुद्व ने भी कहा है कि किसी भी बात पर इसलिऐ विश्वास मत करो क्योकि ये बात मैने कही है या मेरे गुरू ने कही है। किसी भी बात पर विश्वास करने से पहले उसकी अच्छी तरह जॉच पड़ताल करे फिर उस पर विश्वास करो। हमे पहले खुद को ऐसे भ्रमो से निकलना होगा तब जाकर ही हमारा समाज जाग्रत होगा और फिर देश की प्रगति मे समाज सहयोगी बन सकता है।
मेरठ मे कई स्वंयसेवी संस्थाऐ समाज को इन पाखण्डियो, तात्रिंको और ढ़ोगियो से जागरूक करने के लिये कार्यक्रमो का आयोजन करती रहती है। इनसे सम्पर्क करके भी आप जिज्ञासाओ का समाधान पा सकते है। मेरठ मे अंधविश्वास के खिलाफ एवं विज्ञान प्रसार को समर्पित एक संस्था प्रमुखतः है जो वर्षभर स्कुलो, गॉव व देहातो मे जाकर अंधविश्वास के खिलाफ लड़ाई और विज्ञान का प्रचार-प्रसार व अन्य विज्ञान उत्प्रेरक कार्यक्रम आयोजित कराती रहती है जहॉ आप अपनी अंधविश्वास संबधी समस्याओ का समाधान पा सकते है।
पता- प्रगति विज्ञान संस्था
रजि0 कार्यालय-448/9, जाग्रति विहार, मेरठ (उत्तर प्रदेश)

No comments:

Post a Comment